शिक्षक दिवस पर 47 अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार
शिक्षक दिवस पर 47 अध्यापकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार
शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची
Teachers Day: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 47 अध्यापकों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। इन अध्यापकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक प्रिंसिपल श्रेणी में जीएसएस डीघल के प्रिंसीपल राजकुमार, जीएसएसएस सोनीपत के प्रिसिंपल कुलदीप सिंह चौहान, सुशांत लोक गुरुग्राम की प्रिंसीपल आशा रानी, करनाल जिला के गांव घीर की प्रिंसिपल डॉ.रेनु मलिक का नाम शामिल है। इसके अलावा जीएसएस मोहला हिसार स्कूल के मुख्य अध्यापक रामफल शर्मा को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक 13 पीजीटी , चार मौलिक स्कूल के हेड मास्टर , दो संस्कृत, तीन हिंदी ,दो ड्राइंग , एक साइंस ,दो सामाजिक अध्ययन, एक डीपीई , दो प्राइमरी हेड मास्टर तथा 12 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक शामिल हैं। इन सभी चयनित अध्यापकों को एक लाख रुपये नगद, सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र तथा शॉल भेंट की जाएगी। राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी अध्यापकों को दो-दो एडवांस इंक्रीमेंट भी दी जाएगी।