बैसाखी के पावन पर्व पर 43वाॅ चावल एवं कॉपी वितरण समारोह

बैसाखी के पावन पर्व पर 43वाॅ चावल एवं कॉपी वितरण समारोह

43rd Rice and Copy Distribution Ceremony

43rd Rice and Copy Distribution Ceremony

सोनीपत ! 43rd Rice and Copy Distribution Ceremony: बैसाखी के पावन पर्व पर 1982 से सामाजिक कार्यों में सेवारत संस्था समाज सेवा समिति द्वारा 1000 जरूरत मंद परिवारों  हेतु 43वाॅ  चावल एवं कॉपी वितरण समारोह गीता भवन शहर के विशाल प्रांगण में आज 13 अप्रैल को वार्षिक उत्सव देश भक्ति व लोक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ आयोजन किया गया। इस समारोह में गरिमामयी उपस्थिति अतिथि सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन, श्री राजू मदन प्रधान महावीर दल, श्री मोहन मदान सुप्रसिद्ध समाजसेवी, मुख्य सरपरस्त पवन गोयल समाजसेवी  बी डी अरोड़ा, दीक्षित हसीजा, राकेश शर्मा  ,राकेश मल्होत्रा, के एल तनेजा, सतीश बालियांण, डीसी गेरा, ओ.पी. एलावादी, रमन सलूजा एवं रजनी सलूजा तथा वेद प्रकाश शर्मा, हरबंस लाल अरोड़ा श्री नरेश नासा, सुरेश चावला, वैध लेख राज नासा के साथ अन्य कई प्रसिद्ध समाजसेवी व प्रख्यात धर्म प्रेमियों ने समारोह में शिरकत की।समिति के मुख्य सरपरस्त पवन गोयल व समन्वय समिति के स्थाई सदस्य रमेश चंद हसीजा,  सर परस्त रत्नेश बतरा , प्रधान प्रवीण वर्मा , संयोजक शशीकरण नासा सहसंयोजक जितेंद्र रेलन,सहसंयोजक संजय मक्कड़ और वरिष्ठ महासचिव आर के सेतिया, सुरेंद्र सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति अपने मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा को कार्यान्वित करते हुए विकलांगों,विधवाओं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को प्रतिवर्ष ट्राई रिक्शा, व्हीलचेयर, सिलाई मशीनें, कंबल, जर्सियां, कापियां, चावल तथा रामनवमी के अवसर पर सर्व जातिय कन्याओं का विवाह के आयोजन के माध्यम से लगातार 43 वर्षों से लाखों की संख्या में सहायता सामग्री प्रदान कर रही है।

43rd Rice and Copy Distribution Ceremony

संस्था के प्रधान प्रवीन वर्मा  सरपरस्त रत्नेश बत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई ।
सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रस्तुति भाई खेमचंद  सीनियर  सेकेंडरी स्कूल, श्रीराम मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाई खेमचंद राइजिंग स्टार स्कूल, समाज सेवा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कनिका , खुशी तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर के  समय बांध दिया। समारोह के मुख्य अतिथि  मेयर राजीव जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा समिति जरूरतमंदों की जहां सेवा करती है उनको आवश्यक चीज महिया करवाती है वहां समाज के अन्य लोगों के लिए भी एक प्लेटफार्म का काम करती है जो समाज की सेवा करना चाहते हैं और धर्म के काम में लगना चाहते हैं। यह समिति केवल सोनीपत जिला ही नहीं ,पूरे हरियाणा में एक अग्रणीय  संस्था है जो प्रतिवर्ष हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाइयां, सिलाई प्रशिक्षण तथा जरूरत की सामग्री प्रदान करती है। जिसमें मुख्य अतिथिजी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की  भांति आज भी निर्धन परिवार के 500 व्यक्तियों को चावल के कट्टे तथा 500 विद्यार्थियों को 10-10 कॉपियां वितरित की गई  है इसी प्रकार आगे भी समिति जन सेवा करती रहेगी !