Haryana : सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवकी से ठगे 4.24 लाख
- By Krishna --
- Monday, 24 Jul, 2023
4.24 lakh cheated from a young man on the pretext of a government job
4.24 lakh cheated from a young man on the pretext of a government job : कुरुक्षेत्र। देश में लुटेरों व ठगों का ऐसा जाल सा बिछ गया है कि हर रोज कहीं न कहीं ठगी जालसाजी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा की एक युवती को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर कांग्रेस नेत्री और उसके भतीजे ने 4.24 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी सुरेंद्र कौर उर्फ छिंदी, उसके भतीजे रमन और उसकी पत्नी आशा ने स्वास्थ्य विभाग में नर्स लगवाने का आश्वासन देकर उससे 4.25 लाख रुपये ले लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़त महिला शालू ने बताया कि वह निजी अस्पताल में नर्स है। 23 अगस्त को वह अपनी मां के साथ आरोपी रमन के पास गई थी। आरोपी ज्योतिष का काम करता है। यहां आरोपी रमन व उसकी बुआ छिंदी ने उसे अपने झांसे में लेते हुए कहा कि उनकी हरियाणा सरकार में कई उच्च अधिकारियों व मंत्रियों से जानकारी है। वह उसे सरकारी नर्स की नौकरी दिलवा देंगे।
गूगल-पे व् नकद दिए पैसे
शालू के अनुसार, नौकरी लगवाने की एवज में 4 लाख रुपए और आने जाने का खर्च अलग से मांगा। जब उसकी मां ने 4 लाख देने में असमर्थता दिखाई तो आरोपियों ने 20-25 दिन तक इंतजाम करने की बात कही। उनकी बातों में आकर उसने 10 हजार रुपए गूगल पे कर दिए। फिर आरोपी छिंदी ने फोन कर चंडीगढ़ जाने के लिए 15 हजार और उसके सर्टिफिकेट मंगवाए।
मंत्री के साइन कराने के नाम पर 2 लाख रुपए दिए
28 अगस्त को उसने छिंदी और आशा को 15 हजार रुपए नकद दिए। सितंबर में आरोपियों ने बताया कि उसके फॉर्म पर अनिल विज के साइन होने बकाया हैं और 2 लाख रुपए तैयार कर लो। अगले दिन उसने आरोपियों को 2 लाख रुपए कहीं से इंतजाम करके पकड़ा दिए थे। 4 अक्टूबर को उसके पास कॉल आई कि उसका जॉइनिंग लेटर कोरियर द्वारा भेज दिया जाएगा।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
29 अक्टूबर को आरोपियों ने उसे कॉल करके बताया कि जॉइनिंग लेटर जारी हो रहा है, लेकिन इससे पहले बकाया 2 लाख देने होंगे। उसने अपनी रिश्तेदारों से 2 लाख रुपए लेकर आरोपियों को दिए। कई दिनों बाद भी जब जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो उसने आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें...
गुस्से में आए गृह मंत्री अनिल विज; बड़ा एक्शन, यहां के DSP पर गिरी गाज, सीधा सस्पेंड
ये भी पढ़ें...