मोहाली में 41 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में 41 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में कोरोना संक्रमण गहरा गया है। वीरवार को 41 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 34 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 237 पर पहुंच गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए। तभी इस महामारी से छुटकारा मिल सकता है। सेहत विभाग की तरफ से वीरवार को कुल 934 लोगों की कोरोना जांच की गई। 369 लोगों की सरकारी व 565 लोगों की निजी अस्पतालों में जांच हुई। अधिकारियों की माने तो राहत की बात यह है कि अभी तक गांवों में संक्रमण की रफ्तार कम है। याद रहे कि जिले में अब तक 96507 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 95120 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1150 की मौत हुई है।