Haryana: 41 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर हुआ प्रमोशन, गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए आदेश
- By Vinod --
- Monday, 11 Mar, 2024

41 inspectors promoted to DSP post
41 inspectors promoted to DSP post- पंचकूला। प्रदेश में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 40 इंस्पेक्टरों को गृह विभाग ने डीएसपी पद पर पदोन्नत कर दिया है। सोमवार को गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पदोन्नति के ये आदेश जारी किए।
डीएसपी पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों मेंं राजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, भातेंद्र कुमार, देविंदर सिंह, अशोक कुमार, बीर भान, ओम प्रकाश, शेलंद्र सिंह, अमित कुमार, विशाल, राजबीर सिंह, दिनेश कुमार, जसवंत सिंह, राजदीप मोर, मल्कीयत सिंह, गुरविंदर सिंह, जितेंद्र, हरविंदर सिंह, राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विकास, दीपक कुमार, अनूप कुमार, भारत भूषण, वीरेंद्र शर्मा, विद्या नंद, ऋषि कांत, विकास कुमार, राज पाल और वजीर सिंह के नाम शामिल हैं। विभाग की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर कोई अन्य वरिष्ठ निरीक्षक इस पदोन्नति के लिए पात्र पाया जाता है तो कनिष्ठतम डीएसपी को सूची से बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि तीन इंस्पेक्टरों के मामले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी विचाराधीन हैं। ऐसे में पदोन्नति में हाईकोर्ट का फैसला लागू होगा।