41 inspectors promoted to DSP post
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

Haryana: 41 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर हुआ प्रमोशन, गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए आदेश

41 inspectors promoted to DSP post

41 inspectors promoted to DSP post

41 inspectors promoted to DSP post- पंचकूला। प्रदेश में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 40 इंस्पेक्टरों को गृह विभाग ने डीएसपी पद पर पदोन्नत कर दिया है। सोमवार को गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पदोन्नति के ये आदेश जारी किए। 

डीएसपी पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों मेंं राजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, भातेंद्र कुमार, देविंदर सिंह, अशोक कुमार, बीर भान, ओम प्रकाश, शेलंद्र सिंह, अमित कुमार, विशाल, राजबीर सिंह, दिनेश कुमार, जसवंत सिंह, राजदीप मोर, मल्कीयत सिंह, गुरविंदर सिंह, जितेंद्र, हरविंदर सिंह, राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विकास, दीपक कुमार, अनूप कुमार, भारत भूषण, वीरेंद्र शर्मा, विद्या नंद, ऋषि कांत, विकास कुमार, राज पाल और वजीर सिंह के नाम शामिल हैं। विभाग की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर कोई अन्य वरिष्ठ निरीक्षक इस पदोन्नति के लिए पात्र पाया जाता है तो कनिष्ठतम डीएसपी को सूची से बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि तीन इंस्पेक्टरों के मामले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी विचाराधीन हैं। ऐसे में पदोन्नति में हाईकोर्ट का फैसला लागू होगा।