मोहाली में ड़ेंगू के 41 केस आए सामने
Dengue Cases in Mohali
मोहाली। Dengue Cases in Mohali: जिले में डेंगू का संकट गहरा आ गया है । रविवार को 41 नए केस सामने आए हैं। इनमें 33 केस शहरी एरिया संबंधित है। जिस तरह केस सामने आ रहे हैं । उस चीज ने एक बार फिर से प्रशासन के लिए चिंता की घंटी बजा दी है ।क्योंकि गत वर्ष भी डेंगू के मामलों में मोहाली पंजाब की कैपिटल बन गया था ।सेहत विभाग द्वारा लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ।घरों के आसपास पानी न जमा होने दें ।ताकि डेंगू से बचा जा सके।
यह पढ़ें: