41 cases of corona in a single day
BREAKING
रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

Chandigarh: एक ही दिन में कोरोना के  41 मामले

41 cases of corona in a single day

41 cases of corona in a single day

41 cases of corona in a single day- शहर में मंगलवार को फिर इस साल में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। शहर में एक ही दिन में कोरोना के 41 नये केस सामने आए हैं और दूसरी ओर सुखना लेक में पर्यटकों की भीड़ हर रोज बढ़ती जा रही है और एेसे में प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये गए हैं। शहर में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है।

शहर में मंगलवार को एक दिन कोविड पाजिटिवी दर 5.88 प्रतिशत आंकी गई है। शहर में सबसे ज्यादा कोविड के केस सैक्टर 15,48 व मौली जागरां में 3,3,3 केस, मनीमाजरा, सैक्टर 41,40,44,35,36,26,22,19 में 2,2,2,2,2,2,2,2,2 केस सामने आए हैं तो अन्य सैक्टरों से एक एक केस सामने आया है। शहर में जहां दो दिन से कोविड मॉक ड्रिल कर कोविड से लडऩे के लिए प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है तो दूसरी ओर केस भी तेजी से बढऩे लगे हैं। शहर में मंगलवार को 29 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें होम आइसोलेशन से मुक्त कर दिया गया