पंचकूला में गणतंत्र पर 400 पुलिस कर्मचारी तैनात, पुलिस ने लगाई धारा 144
74th Republic Day 2023
अर्थ प्रकाश संवाददाता: पंचकूला /24 जनवरी। 74th Republic Day 2023: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह(Deputy Commissioner of Police Sumer Pratap Singh) ने पंचकूला वासियों व अधीन अधिकारियों को कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस(Republic day) पर धारा 144 को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला वासियों को शुभकामनाएं दी ।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस(Republic day) के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गये हैं। पुलिस ने नाकांबदी के लिए जिला में बार्डर नाकों सहित 20 पुलिस नाकें स्थापित किए गये जिनके द्वारा आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों पर नजर रखी जायेगी । गणतंत्र दिवस(Republic day) को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की गई है। इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्युआरटी, राईडर, ईआरवी वाहनों द्वारा भी गस्त पडताल जारी रहेगी औऱ विशेषकर परेड ग्राउंड स्थल सेक्टर 05 के चारो तरफ कडी नाकाबंदी करते हुए 11 नाकें लगाये गए हैं । इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा की टीम भी तैनात की गई है, जो बॉडी कैमरो की मदद से लाईव रिकार्डिंग के द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर निगरानी रखी जायेगी है।
यह पढ़ें:
हरियाणा के इस पूर्व सांसद एवं उद्योगपति को जान से मारने की धमकी, पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग
बारिश जरा देर से आती, बच्चे भींग रहे हैं... तस्वीर; ठंड में बरसाती हुआ मौसम, कहीं ज्यादा तो कहीं कम
सोनीपत में सनकी प्रेमी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी ये खौफनाक सजा