पानीपत में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, देखिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

पानीपत में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, देखिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

Road Accident in Panipat

Road Accident in Panipat

Road Accident in Panipat: पानीपत के एलिवेटेड पुल पर शुक्रवार यानि कल रात करीब 12:00 बजे हुए एक सड़क हादसे में सोनीपत के 4 दोस्तों की मृत्यु हो गई है जबकि उनका पांचवा दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है।  मृतक 4 दोस्तों में से 3 के शव पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए गए हैं जबकि चौथे दोस्त का शव प्राइवेट अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं घायल पांचवें दोस्त का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। इनमें दो चचेरे भाई भी शामिल थे। मृतक के परिजनों को हादसे का पता शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे लगा। करीब 6:00 बजे में जिला नागरिक अस्पताल में आ पहुंचे लेकिन अभी तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और नहीं पुलिस ने उनकी सुध ली है। जिससे मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है। 

परिजनों का कहना है कि सोनीपत के गांव कुंडली से रोहित नितिन और अक्षय समेत सोनीपत के ही गांव जाटी से राहुल और सौरव ब्रेजा कर में सवार होकर शुक्रवार रात को सोनीपत से पानीपत के लिए निकले थे। यह दोस्त टूर एंड ट्रैवल कंपनी का काम करते थे। इसी काम का भुगतान लेने के लिए पानीपत आ रहे थे। 

जब वे कार लेकर पानीपत के एलिवेटेड पुल पर चढ़े तो उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर एलिवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में कुंडली के रोहित, नितिन अक्षय और जाटी गांव के राहुल की मौत हो गई जबकि जाटी गांव का सौरव गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में रोहित और नितिन चचेरे भाई हैं।