पत्नी-बहन समेत 4 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, आरोपी को ड्रोन से तलाश कर रही पुलिस
Uttarakhand Crime
पिथौरागढ़: Uttarakhand Crime: गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में पत्नी सहित अपने ही परिवार की चार महिलाओं की हत्या करने वाले हत्यारोपी का शव बरामद (Murder accused's body recovered) किया गया है। आरोपित संतोष राम उम्र 40 वर्ष का शव घटना के चार दिन बाद सोमवार पूर्वान्ह 11 बजे के गांव के पास ही दवाली बगड़ तोक के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है।
एसडीआरएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विगत दिनों राजस्व ग्राम बुरसुम में घटित चार हत्याओं के आरोपित संतोष राम की क्षेत्र के जंगलों में खोजबीन की जा रही थी। आरोपित चार हत्या करने के बाद से फरार था। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम आरोपित की खोजबीन में जुटी थी।
सोमवार को संतोष राम का शव गांव से लगभग एक किमी दूर जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। शव सड़ने लगा था। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ताई, ताई की बहू और बेटी के बाद पत्नी को उतारा था मौत के घाट (After Tai, Tai's daughter-in-law and daughter, his wife was killed)
हत्यारोपी संतोष राम ने शुक्रवार 12 मई की सुबह अपनी ताई, ताई की बहू और बेटी की उनके बिस्तर पर ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपनी पत्नी चंदा देवी को वह डरा धमका कर अपने साथ ले गया। सायं तक की घटना के अनुसार उसके पत्नी के साथ फरार होने की संभावना को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
रात नौ बजे के आसपास पूर्व के घटनास्थल से लगभग बीस मीटर दूर स्थित हत्यारोपी के दूसरे मकान में उसकी पत्नी का शव मिला। मकान के बाहर ताला लगा देख कर उसकी नाबालिग पुत्रियों ने जब ताला खोल कर देखा तो मकान के अंदर उनकी मां चंदा देवी का शव नजर आया। दोनों किशोरियों ने इसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिस को दी। हत्यारोपी ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या की थी।
यह पढ़ें:
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह महाकाल दर्शन करने पहुंचे
उत्तराखंड में 30 जून के बाद लागू होगी समान नागरिक संहिता ! सीएम पुष्कर धामी ने दी जानकारी
सीबीएसई 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट