4 Terrorists Killed in Jammu: जम्मू में जबरदस्त एनकाउंटर; ट्रक में छिपकर आ रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने 4 को ढेर किया

जम्मू में जबरदस्त एनकाउंटर; ट्रक में छिपकर आ रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने रोका तो दनादन चलाईं गोलियां, बदले में 4 को कर दिया गया ढेर

4 Terrorists Killed in Jammu

4 Terrorists Killed in Jammu

4 Terrorists Killed in Jammu: जम्मू में बुधवार सुबह आतंकियों को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है| यहां के सिधरा इलाके में आतंकियों का जबरदस्त एनकाउंटर किया गया| सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया| इसके अलावा सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है| और आतंकियों को ढूढ़ा जा रहा है|

जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकी

जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, मारे गए आतंकी एक ट्रक में छिपकर आ रहे थे| ट्रक जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था| ट्रक को उसकी संदिग्ध मूवमेंट के तहत जब रोका गया तो इस दौरान ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया|

वहीं, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में मौजूद इन आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर दनादन गोलियां चला दीं और मौके से भागने की कोशिश की| लेकिन सुरक्षाबल अलर्ट थे तो तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी करवाई में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया| साथ ही जिस ट्रक में ये बैठे थे उसमें भी आग लग गई। ADGP ने कहा कि, संदेह है कि यह काफी बड़ा ग्रुप था| अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है| इसके अलावा फरार ड्राइवर की भी तलाश हो रही है|

भारी गोला-बारूद बरामद

ADGP मुकेश सिंह के अनुसार, एनकाउंटर में 7 AK-47, एक राइफल और तीन पिस्तौल सहित भारी गोला-बारूद की बरामदगी हुई है| ADGP ने कहा कि हो सकता है कि आतंकी नए साल या 26 जनवरी या उसके आस-पास बड़ी साजिश को अंजाम देना चाह रहे थे| फिलहाल, 26 जनवरी के मद्देनज़र सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है|