स्कूल मैं 4 विद्यार्थी और दो टीचर करोना पॉजिटिव पाए गए
स्कूल मैं 4 विद्यार्थी और दो टीचर करोना पॉजिटिव पाए गए
एक स्टूडेंट संक्रमित होने के बाद सेहत विभाग ने टीचर और स्टूडेंट के लिए थे सैंपल
डेराबस्सी के जिस प्राइवेट स्कूल में एक बच्चा करोना पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद वहां पर लगभग सभी बच्चों और अध्यापकों का करो ना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है जिसमें 4 स्टूडेंट और 2 टीचर्स करोना पॉजिटिव पाए गए हैं संक्रमित बच्चे पांचवी के हैं और दोनों संक्रमित टीचर्स भी पांचवीं को पढ़ाने वाले निकले। अब तक स्कूल से कुल पांच स्टूडेंट्स व दो टीचर्स समेत सात लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। सेहत टीमें शुक्रवार को भी स्कूल पहुंची जो बंद मिला जबकि केवल दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल खोलने की एसडीएम से विशेष मंजूरी ली गई है।
स्कूली बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बुधवार को ही सेहत विभाग द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के पांचवीं के सभी स्टूडेंट्स और सभी 28 टीचर्स समेत करीब 100 सैंपल लिए थे। बुधवार को छह स्कूलों के स्टूडेंट्स व स्टाफ समेत कुल 793 कोरोना टेस्ट किए गए थे। इनकी रिपोर्ट दो दिनों में रिसीव हुई। इनमें जो छह लोग संक्रमित पाए गए, उनमें पांचवी की तीन लड़कियां, एक लड़का और उन्हें पढ़ाने वाली दो महिला टीचर्स शामिल हैं। हालांकि वीरवार को राहत की बात रही कि संक्रमित स्टूडेंट के माता पिता व भाई समेत की रिपोर्ट नेगेटिव आई। एसएमओ डॉ संगीता जैन के अनुसार स्कूल के सभी टीचर्स की पहले ही सैंपलिंगहो चुकी है। अब स्कूल के सभी स्टूडेंट्स, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को भी सैंपलिंग दायरे में लाया जाएगा परंतु शुक्रवार को स्कूल बंद मिला। स्कूल खुलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।