Attack on Assam Rifles in Churachandpur Manipur

OMG: बेहद दर्दनाक, बड़ा हमला... कई सैनिक शहीद, CO का परिवार भी खत्म

4 personnel of Assam Rifles and CO & his two family members lost their lives

Attack on Assam Rifles in Churachandpur Manipur

मणिपुर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है| यहां असम राइफल्स के सैनिकों पर बड़ा हमला बोला गया है| इस हमले में असम राइफल्स के चार सैनिक और एक सीओ यानि कमांडिंग ऑफिसर की शहादत हुई है| वहीं, CO के साथ CO का परिवार भी इस हमले खत्म हो गया है| सीओ की पत्नी और 8 साल के बेटे की मौत हुई है| इसके अलावा चार सैनिकों के घायल होने की भी खबर है|

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुआ हमला ....

बताया जाता है कि, 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी का काफिला जब सिंघाट सब-डिवीजन से गुजर रहा था तभी काफिले पर हमला हो गया| हमला काफी जबरदस्त था और यही कारण रहा है कि हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर सहित उनके परिवार के दो सदस्यों और चार अन्य सैनिकों की जिंदगी खत्म हो गई| जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए| बरहाल, वारदात के बाद अब पूरे इलाके और आसपास के इलाकों में सैनिकों का पहरा तेज कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश हो रही है|

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटना पर जताया दुख .....

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। एन बीरेन सिंह ने ट्वीट में लिखा, "46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं, जिसमें आज कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार समेत कुछ जवानों की मौत हो गई है। राज्य पुलिस और पैरा मिलेट्री आतंकियों को पकड़ने के काम में लगी हुई है। दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की .....

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा: "असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जे.पी.नड्डा ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी ...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि मणिपुर के चुराचांदपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें|