अंबाला में पंजाब के परिवार के 4 सदस्यों की मौत, देखें कैसे हुआ हादसा
- By Vinod --
- Monday, 05 Dec, 2022
4 members of Punjab's family died
4 members of Punjab's family died- अंबाला (सुमन)| (Ambala) अंबाला शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर (Ambala – Hisar Highway) अंबाला – हिसार राजमार्ग के करीब (Ismailpur) इसमाइलपुर गाँव के पास (Narwana) नरवाना ब्रांच नहर से चार लोगों के शव बरामद हुए | (four died) चारों मृतक एक ही परिवार के हैं | रविवार को दोपहर बाद उनकी कार न जाने कैसे नहर में गिर गई थे जिसमें वे चारों सवार था |
करीबी गाँव बुदँगपुर के सरपंच ने इस हादसे को देखा था और उसने ही (Naggal Police) नग्गल पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी थी | (Police) पुलिस ने दो गोताखोर बुला कर कार व उसमें बैठे लोगों की तलाश शुरू की और आज शाम होते होते कए व चारों शव व कार नहर से निकाल ली |
(Police) पुलिस का कहना है कि शवों को फिलहाल शहर के (Civil Hospital Ambala) सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया जहां कल उनका पोस्टमॉर्टम होगा | मृतकों परिजनों को घटना की जानकारी दे दे गई है |
पुलिस के मुताबिक कुलदीप सिंह (48) अपनी पत्नी कुलबीर कौर व दो बच्चों के साथ लालड़ू के गाँव तिवाना से (Ambala) अंबाला की तरफ आ रहा था की रास्ते में अचानक उसकी (Car) कार नहर में गिर गई जिससे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक (Punjab) पंजाब के लालडू (Police Station) थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाणा के रहने वाले हैं। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल है। मृतकों की शिनाख्त गांव टिवाणा निवासी 40 वर्षीय कुलबीर, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप के रूप में हुई है।
4 members of Punjab's family died- रविवार सुबह नहर में गिरी थी कार
पुलिस के मुताबिक, कुलबीर अपने परिवार सहित मारुति कार में सवार था। रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी इस्माईलपुर के पास नरवाना ब्रांच में गिरी, जिसकी सूचना सोमवार को नग्गल थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: