4 close associates of terrorists Lakhbir and Rinda arrested

आतंकी लखबीर व रिंदा के 4 करीबी गिरफ्तार, देखें कहां-कहां जुड़े हैं तार

Amritsar-News

4 close associates of terrorists Lakhbir and Rinda arrested

4 close associates of terrorists Lakhbir and Rinda arrested : अमृतसर। पंजाब (Punjab) पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के चार करीबियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया। इनमें से दो फिरोजपुर, एक तरनतारन जिले के पट्टी इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरा अमृतसर शहर में रतन सिंह चौक एरिया में रहता है।

काउंटर इंटेलिजेंस (सीआईं) मोहाली की टीम द्वारा तरनतारन (Tarantaran) से गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सतनाम सिंह हनी है। यह रिंदा के कहने पर हथियार व गाडिय़ां उपलब्ध करवा रहा था। पुलिस ने हनी को मोहाली कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड हासिल किया है। वहीं फिरोजपुर के गांव जोगेवाल निवासी बलजीत सिंह और गांव बुह गुजरां निवासी गुरबख्श सिंह को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पुलिस ने एके-56 राइफल, 2 मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद किए।


अमृतसर (Amritsar) शहर में रतन सिंह चौक से युवराज सभ्रवाल को काउंटर इंटेलिजेंस की अमृतसर टीम ने पकड़ा। सभ्रवाल का नाम रणजीत एवेन्यू बी-ब्लॉक में मिले आरडीएक्स-आईईडीसे जोड़ा जा रहा है। सभ्रवाल को अमृतसर कोर्ट में पेश करके 7 दिन का रिमांड हासिल कर लिया गया।

डीजीपी (DGP) पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि फिरोजपुर से पकड़े गए बलजीत व गुरबख्श के भी कनाडा में बैठे लंडा से संपर्क सामने आए हैं। इतना ही नहीं, इटली में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह हैप्पी सिंघाड़ा इन दोनों के काफी करीब है। सिंघाड़ा के कहने पर ही बलजीत व गुरबख्श ने मक्खू-लोहियां रोड पर स्थित गांव सूदन से जुलाई महीने हथियारों की खेप ली थी। गुरबख्श के गांव में फायर कर हथियारों को चैक भी किया था।


अगस्त में अमृतसर (Amritsar) शहर के रणजीत एवेन्यू एरिया में रहने वाले सीआईए के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम मिला था। पुलिस ने इस केस में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में स्पष्ट हुआ था कि इस घटना को कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह और पाकिस्तान में बैठे रिंदा के इशारे पर उनके मॉड्यूल ने अंजाम दिया था। लखबीर सिंह का नाम मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हैडक्वार्टर में हुए आरपीजी ब्लास्ट से भी जुड़ चुका है।