ऊना से बड़ी खबर, आगजनी में 4 जिंदा बच्चे जले, मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर अफसोस जताया
4 children burnt alive in the fire
4 children burnt alive in the fire : ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की देर रात थाना अंब के बन्ने दी हटी में झुग्गी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार बच्चे जिंदा जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बगैर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दुखद भरे हादसे में 4 बच्चों समेत दो भाई और एक बहन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के पुलिस थाना अम्ब के बन्ने दी हट्टी में एक झुग्गी में बुधवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार प्रवासी बच्चे जिंदा जल गए। अचानक भडक़ी आग की सूचना दमकल विभाग को मिली, तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
बच्चों की मौत से परिजन मचा कोहराम
दुखद घटना में नीतू कुमारी (14) गोलू कुमार (7) पुत्र रमेश दास, शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाक थाना पुत्रना बेहरा जिला दरभंगा बिहार और सोनू कुमार (17) पुत्र काली दास निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाक थाना पुत्रना बेहरा जिला दरभंगा बिहार की मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजन कोहराम मच गया है। आग लगने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। डीएसपी अम्ब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है जांच की जा रही है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजा गयाऔर पोस्टमार्टम मातम करवा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। जैसे ही स्थानीय विधायक चैतन्य शर्मा को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंच गए।
मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का निर्देश दिया
इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) को पता चला उन्होंने तुरंत प्रशासन को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। अति दुखद आगजनी में चार बच्चों की जिंदा जलकर मरने की खबर से दुखी हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवार को इस परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
ये भी पढ़ें ...
बच्चों-युवाओंं को नशे से बचाएं शिक्षक और अभिभावक : इंद्र दत्त लखनपाल
ये भी पढ़ें ...