381 units of blood donated by Nirankari Mission on the occasion of ‘Human Unity Day’

मानव एकता दिवस’के अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा 381 युनिट रक्त दान किया गया

381 units of blood donated by Nirankari Mission on the occasion of ‘Human Unity Day’

381 units of blood donated by Nirankari Mission on the occasion of ‘Human Unity Day’

381 units of blood donated by Nirankari Mission on the occasion of ‘Human Unity Day’- चंडीगढ़I मानव एकता दिवस  के अवसर पर आज संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए चंडीगढ़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा से 381 युनिट रक्त दान किया जिनमें अनेको महिलाएं शामिल हैं । 

इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन मुख्य मन्त्री हरियाणा के राजनैतिक सचिव श्री तरूण भण्डारी जी ने किया। श्री भण्डारी ने कहा कि रक्तदान शिविर तो अनेकों देखे हैं लेकिन ऐसे शिविर देखने को बहुत कम ही मिलते हैं जहां सभी निस्वार्थ भाव से स्वेच्छा से रक्त देने के लिए लाईनों में लगे हुए हैं । मिशन की सराहना करते हुए श्री भण्डारी ने कहा कि सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से यह मिशन परमार्थ के रास्ते पर तो चल ही रहा है इसके साथ साथ सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी पीछे नहीं है । इस मिशन द्वारा न केवल समय समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं बल्कि सफाई अभियान, वृक्षारोपण, जल शुद्धिकरण अभियान आदि में बढ़-चढ़़ कर योगदान दिया जाता है । 

इस अवसर पर ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा यह दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। युगदृष्टा सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के निर्देश कि ‘रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं’ की पालना करते हुए निरंकारी मिशन द्वारा इस अवसर पर वर्ष 1986 से आज के दिन अनेकों स्थानों पर रक्त दान शिविर लगाए जाते हैं और उसी श्रृंखला में आज भी भारत में लगभग 500 स्थानों पर रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में अभी तक 15,00,000 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है।

श्री निरंकारी ने यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रक्त दाताओं का हौंसला देख कर उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह जो दान किया जा रहा है यह परमात्मा द्वारा दिए गए तन से ही किया जा रहा है क्योंकि हम सभी के शरीर में परमात्मा ने एक रिजर्व रक्त का सिस्टम बनाया होता है उसी के कारण ही हम रक्त दान कर पाते हैं । हमारे शरीर में प्रवाह करने वाला रक्त जहां हमें जीवन दान देता है वहां हमारे द्वारा दान किया गया रक्त दूसरों को भी जीवन दान देता है। श्री निरंकारी ने आगे कहा कि स्वेच्छा से रक्तदान करना मानवता दिवस को व्यवहारिक रूप देने का एक स्पष्ट उदाहरण है क्योंकि यह दान वही कर सकता है जिसमें ‘‘मानव को मानव हो प्यारा’ की भावना होती है।

इस अवसर पर यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक ने पी.जी.आई. चण्डीगढ़ व मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल सैक्टर 16 चण्डीगढ़ से आई डाक्टरों की टीम व सभी रक्तदाताओं, चण्डीगढ़ व मनीमाजरा के सभी मुखी, सेवादल अधिकारियों व सेवादल के सदस्यों का धन्यवाद किया ।