UP DA Hike: 16 लाख राज्य कर्मचारियों को जुलाई से 38 प्रतिशत डीए, वित्त विभाग ने जारी क‍िया शासनादेश

UP DA Hike: 16 लाख राज्य कर्मचारियों को जुलाई से 38 प्रतिशत डीए, वित्त विभाग ने जारी क‍िया शासनादेश

UP DA Hike

UP DA Hike

UP DA Hike: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली का तोहफा दिया है. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया है. 

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही यूपी सरकार दिवाली पर हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी देगी.  

एक जुलाई से लागू होंगी नई दरें 

इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था. अब इसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. सीएम योगी ने बताया कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर में ये बढ़ोतरी एक जुलाई 2022 से लागू की जाएगी. यानी कर्मचारियों को बीते तीन महीनों का एरियर भी दिया जाएगा.  

सीएम योगी ने दी कर्मचारियों को बधाई 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके राज्य कर्मचारियों को पेंशनर्स को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34 फीसदी को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है. आप सभी को हार्दिक बधाई!" 

केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है डीए

केंद्र सरकार ने सितंबर के महीने में सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी हो गया है. डीए सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सैलरी का हिस्सा होता है. इस बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से दिया जाएगा. हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का DA Arrears पेंडिंग है. सरकार ने देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी प्रकोप के दौरान कर्मचारियों का 18 महीने डीए रोक दिया था. 

रेलवे ने भी किया बोनस का ऐलान

इससे पहले रेलवे ने भी दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया था. रेलवे ने 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान करने का फैसला किया है. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर पर 17,951  रुपये दिए जाएंगे. इससे करीब रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे. रेलवे पर इससे 1832.09 करोड़ का भार पड़ सकता है.