38 Convicts death sentence in Ahmedabad Blast Case

तब लाशें बिखेरीं थीं, अब खुद की मौत का मंजर देखेंगे: फांसी पर झुलाये जाएंगे 38 दोषी, कोर्ट ने एक ही समय में सुना दिया कड़क फैसला

Ahmedabad Serial Bomb Blast Case

38 Convicts death sentence in Ahmedabad Blast Case

अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले (Ahmedabad Serial Bomb Blast Case) में बड़ा और बेहद कड़क फैसला कर दिया गया है| मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने दोषी ठहराए गए 49 दोषियों में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुना दी है| वाकई, अदालत का यह बहुत बड़ा फैसला है| अदालत ने एक ही समय पर इतनी बड़ी संख्या में दोषियों को सजा ऐ मौत दी है| इसके अलावा आपको बतादें कि, बाकि बचे 11 अन्य दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई गई है|

2008 का यह भयावह मामला...

बतादें कि, अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामला साल 2008 का है| अहमदाबाद में सिलसिलेवार कई बम धमाके हुए| जिसमें एक बड़ी संख्या में लोग मारे गए और कई घायल हुए| चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई थी|