मोहाली में 37 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में 37 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में बुधवार को 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए। 32 लोगों ने बीमारी को मात दी है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 230 पहुंच गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में 12 साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए। बुधवार को सेहत विभाग की तरफ से कुल 748 लोगों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए। इसमें 344 सरकारी व 404 लोगों के निजी अस्पतालों में लिए गए। संक्रमित हुए लोगों में से एक मरीज को एल - दो टाइप अस्पताल में भरती करवाया गया है। जबकि शेष मरीजों का उनके घरों पर इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन के लिए यह राहत की खबर है कि अभी तक संक्रमण का ग्राफ केवल शहरी एरिया में है। गांवों में संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी है। संक्रमित मरीजों में से मात्र 18 ही ग्रामीण एरिया से संबंधित है। याद रहे कि जिले में अब तक 96466 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 95086 लोग ठीक हो चुके हैं। 1150 लोगों की मौत हुई है।