Top Scientists of Stanford University: पीयू के 36 नाम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप साइंटिस्टों की सूची में
Top Scientists of Stanford University
करियर लांग पब्लिकेशन परफोर्मेंस को देखते हुए 17 फैकल्टी मेंबरों के नाम, इस बार आई सूची में 19 नये नाम किये गए शामिल
सूची में दुनिया भर के 2 प्रतिशत टॉप साइंटिस्टों को शामिल किया गया है
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (साजन शर्मा)
Top Scientists of Stanford University: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनिया के टॉप साइंटिस्टों का संपूर्ण करियर पब्लिीकेशंस डाटाबेस अपडेट किया है। इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी के कुल 36 फैकल्टी मेंबरों को जगह मिली है। जो लिस्ट बीती मर्तबा जारी की गई थी उसमें भी इस सूची से 17 फैकल्टी मेंबरों के नाम थे लेकिन इस बार 19 नये नाम सूची में शामिल हुए हैं। सूची में दुनिया भर के 2 प्रतिशत टॉप साइंटिस्टों को शामिल किया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी में भी यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के फैकल्टी मेंबरों का इस सूची में बोलबाला है। यह सूची 10 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई जिसे 1 सितंबर 2022 तक का करियर लॉंग पब्लिकेशंस देखकर तैयार किया गया है। क्लीनिकल रैंकिंग में पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (यूआईपीएस) की पब्लिकेशंस व पेटेंट्स ने अहम रोल अदा किया।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से करियर लॉंग ओवरऑल परफोर्मेेंस बेस पर जारी की गई सूची में पंजाब यूनिवर्सिटी के राजकुमार गुप्ता, श्रीनिवास के कुलकर्णी, केवल कृष्ण, हर्ष नैयर, कंवलजीत चोपड़ा, नवनीत कौर, भूपिंदर सिंह भूप, हरमिंदर पाल सिंह, इंदुपाल कौर, वीआर सिन्हा, एमएम अग्रवाल, डेजी रानी बातिश, रविंदर कुमार कोहली, सुशील कुमार कंसल, एसके त्रिपाठी, सोनल सिंघल और ओपी कटारे के नाम शामिल हैं।
इनके अलावा एक ओर सूची जारी की गई है जिसमें इन 17 वैज्ञानिकों से अलग नाम जिसमें एसके मेहता, सुमन मोर, मनप्रीत कौर, संतोष कुमार उपाध्याय, रजत संधीर, संजय छिब्बर, विशाल शर्मा, आकाश कटोच, प्रिंस शर्मा, मनिंदर कौर, एस चंदर, जसप्रीत कौर, संजीव गौतम और राजेश कुमार के नाम शामिल किये गए हैं। यूआईपीएस के अन्य नामों में रेनु चड्ढ़ा, अनिल कुमार सिंगला,अनुराग कुहाड़, गजानंद शर्मा, आशय जैन, नीरज कुमार गर्ग के नाम भी शामिल हैं। कुल मिलाकर पीयू के फैकल्टी मेंबरों का इस सूची में इस बार इजाफा हुआ है।