स्क्रूटनी व स्पेक्टेटर स्टेज से हुआ आगाज 35 वी सजोबा रैली का
स्क्रूटनी व स्पेक्टेटर स्टेज से हुआ आगाज 35 वी सजोबा रैली का
कोशनिवार सुबह 6 बजे मुख्य अतिथि एसएसपी कुलदीप चहल और कविता दास प्रिंसिपल सेंट जॉन्स हाई स्कूल द्वारा फ्लैग आफ
इस बार 25 फोर व्हीलर व 55 टू व्हीलर ड्राइवर्स को सजोबा रैली में कई रोमांचक रूटों से होते हुए ड्राइवरों को अग्नि परीक्षा देनी होगी। इसका आगाज़ स्क्रूटनी व सुपर स्पेक्टेटर स्टेज से चंड़ीगढ़ के साथ लगते फारेस्ट हिल से हुआ । देश की सबसे पुरानी रैली में से एक सजोबा की रैली में देशभर से महिलाओं सहित बेहतरीन ड्राइवर भाग लेने पहुंचे हैं। रैली 4-6 मार्च से चलेगी। इस बार चैलेंज रैली (एक्सट्रीम ) का फ्लैग ऑफ किया जाएगा व फोर व्हीलर के लिए नाईट स्टेज भी होगी । पहले दिन 4 मार्च को रैली में हिस्सा लेने वाली सभी ड्राइवरों की गाड़ियों की स्क्रूटनी हुई । 5 मार्च को सुबह सेंट जॉन स्कूल से 200 किलोमीटर के रोमाचंक सफर के लिए फ्लैग ऑफ होगा , जानकारी दी गगन सेखों सेक्रेटरी सजोबा रैली 2022 ने ।
तैनात रहेंगे मार्शल
रैली के सभी रूटों पर मार्शल तैनात रहेंगे, ताकि आम पब्लिक को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त मेडिकल टीमों का भी गठन किया है। एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी रैली के साथ साथ चलेंगे ताकि किसी भी दुर्घटना से निपटा जा सके।