लोकसभा चुनाव में तैनात होंगे 35 हजार पुलिस, 24 हजार होमगार्ड के जवान
- By Vinod --
- Wednesday, 15 May, 2024
35 thousand police, 24 thousand home guard personnel will be deployed in Lok Sabha elections
35 thousand police, 24 thousand home guard personnel will be deployed in Lok Sabha elections- चंडीगढ। हरियाणा में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए 35 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बातचीत के दौरान फीडबैक के आधार पर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर हरियाणा पुलिस के 35 हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों तथा पैरामिलिट्री फोर्स की 90 कंपनियां तैनात की गई है। इसके अलावा, हरियाणा में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 24 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान भी अलग-2 क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। कुल मिलाकर प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 25 मई को प्रदेश में मतदान के लिए 10 हजार 343 मतदान स्थानों पर कुल 20 हजार 6 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, 1362 स्थानों पर 3033 मतदान केन्द्रो को संवेदनशील (क्रिटिकल) माना गया है तथा 51 मतदान केन्द्रों को वल्नरेबल माना गया है तथा इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इन बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रदेश में 130 अंतर्राज्यीय तथा 170 अंतरराज्यीय नाके लगाए गए है जहां पर पुलिस की टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में 418 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 415 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 34 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1039 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई है जो दिन रात गश्त कर रही है।
इसके अलावा, चुनाव को लेकर बनाए गए 91 स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल के अलावा हरियाणा आम्र्ड पुलिस तथा आईआरबी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। लाइसेंसी हथियारों संबंधी जानकारी देते हुए कपूर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1 लाख 33 हजार 513 आम्र्ड लाइसेंस जारी किए गए हैं जिनमें से 1 लाख 14 हजार 667 लाइसेंसी हथियारों को चुनावों के चलते पुलिस थानों में जमा करवाया गया है। आचार संहिता की उल्लंघना के चलते प्रदेश में अब तक 339 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया जा चुका है जबकि 1202 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं।