31736 beneficiaries got benefit of crores from Ashirwad scheme

पंजाब में आशीर्वाद स्कीम के तहत 31736 लाभार्थियों को मिला करोड़ों का लाभ

Dr

31736 beneficiaries got benefit of crores from Ashirwad scheme

31736 beneficiaries got benefit of crores from Ashirwad scheme: चंडीगढ़। पंजाब के  मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) भगवंत मान (Bhagwant Man) की सरकार द्वारा आशीर्वाद स्कीम (Aashirwad Scheme) के अंतर्गत अनुसूचित जातियों (Scheduled Castes) के 19646 लाभार्थियों और पिछड़ी श्रेणियों (Backward classes)  और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के 12090 लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 16161.31 करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं।  

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय,  अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur)  ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदनी वाले परिवार से सम्बन्धित लड़कियों के विवाह (Marriage of Girls)  के लिए 51,000 रुपए (Rs. 51,000)  तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।    
 
डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम (Aashirwad Scheme) का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों से सम्बन्धित हो और परिवार की सभी सा धनों से वार्षिक आमदन  (Annual Income)  32,790 रुपए से कम हो, ऐसे  परिवारा की दो बेटियाँ (Two Daughters of the Family) इस स्कीम का  लाभ लेने के योग्य हैं।  
 
 मुख्यमंत्री भगवंत मान  (Chief Minister Bhagwant Mann)  के नेतृत्व वाली  पंजाब सरकार (Punjab Government)  अनुसूचित जा तियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहाय ता (Financial Help) की अदायगी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों (Bank Accounts of Beneficiaries)  में की जाती है, जिनको आधार से जोड़ा जा चुका है।

 

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...