जिले में 31 लोग हुए कोरोना संक्रमित
जिले में 31 लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में शुक्रवार को 31 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 22 लोग तंदुरुस्त हुए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 175 पहुंच गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने लोगों को नसीहत दी है कि 12 साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर कोरोना टीकाकरण करवाए। शुक्रवार को कुल 715 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। हालांकि राहत की खबर यह रही कि कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है। सभी मरीजों का इलाज घरों पर ही चल रहा है। सक्रिय मरीजों में नौ ग्रामीण एरिया के है, जबकि शेष सारे शहरी एरिया से संबंधित है। हालांकि सेहत विभाग की तरफ से सिविल अस्पताल में जहां स्पेशल कोविड वार्ड बनाया गया है। वहीं, निजी अस्पतालों में भी कोविड से निपटने के इंतजाम पूरे किए गए है। डीसी खुद इस मामले में सेहत विभाग के अधिकारियों से रिव्यू मीटिंग कर चुके हैं। याद रहे कि जिले में अब तक कोरोना के 96301 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 94976 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1150 लोगों की मौत हुई है।