अक्षय तृतीया पर 30 वां विशाल भण्डारा
Akshaya Tritiya 2023
Akshaya Tritiya 2023: 22/04/2023 अक्षय तृतीया के अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा ने विशाल भंडारे का आयोजन (Organizing huge Bhandara) किया जैन मिलन पिछले 29 साल से यह आयोजन करता आ रहा है इस साल यह 30 वां विशाल भंडारा है अक्षय तृतीया का जैन आगम में विशेष महत्व है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान (First Tirthankar Shri Adinath Bhagwan) ने अपना 1 साल के बाद इस दिन उनका उपवास तोड़ा था। उन्होंने उपवास राजा श्रेयांसनाथ से गन्ने के रस से अपनी अंजली में लेकर पिया था इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए प्रधान श्री धर्म बहादुर जैन ,महामंत्री श्री संत कुमार जैन जी ने बताया कि पिछले साल इस भंडारे पर 3000 लोगों ने भोजन किया था। इस बार देसी घी का प्रसाद बनवाया गया है और 4000 से अधिक लोगों का भोजन करने का अनुमान है।
यह पढ़ें:
जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा