पंजाब में 300 अधिकारी-कर्मचारी जेल भेजे गए; CM भगवंत मान ने लाइव आकर जानकारी दी, बोले- हम आगे भी किसी को नहीं बख्शेंगे
300 Officers-Employees Send Jail From Anti Corruption Helpline
CM Mann on Anti Corruption Helpline Number: पंजाब में भ्रष्टाचार में लिप्त 300 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को जेल के अंदर कर दिया गया है। सीएम भगवंत मान ने इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल, एक साल पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम मान ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर *9501 200 200* जारी किया था। जहां आज सीएम मान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया कि, एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद एक साल के अंदर 300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जेल भेजे जा चुके हैं।
सीएम मान ने कहा कि, मार्च 2022 में जब हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले हमने यही सोचा कि अब पंजाब से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है। इसके लिए हमने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया ताकि पंजाब का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसी काम के लिए सरकारी फीस के अलावा पैसे मांगता है तो लोग उसकी ऑडियो या वीडियो बनाकर उसकी शिकायत इस नंबर पर भेज सकें। मान ने कहा कि, एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किए एक साल का समय हो गया है और इस एक साल में विभिन्न विभागों के भ्रष्टाचार में लिप्त 300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जेल भेजे जा चुके हैं। इन्हें भ्रष्टाचार विरोधी एक्ट लगाकर अंदर किया गया है।
सीएम मान ने कहा कि, मैं पंजाब के लोगों से फिर कहना चाहता हूं कि वे एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर का उपयोग जरूर करें। लोगों के पास भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत के लिए यह सीधा विकल्प है। वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी यहां दे सकते हैं। मान ने कहा कि, अगर उनसे कोई अधिकारी या कर्मचारी काम करवाने या काम जल्दी करवाने के बदले में पैसे मांग रहा है तो उन्हें बिल्कुल चिंता नहीं करनी है और न ही घबराना है। बिना किसी शंका के वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या ऑडियो या वीडियो बनाकर भेज अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा दें.
सीएम मान ने कहा कि, शिकायत मिलने के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पंजाब के लोगों की खून-पसीने की कमाई हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मान ने कहा कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त कराना हमारा वादा ही नहीं गारंटी है। हम पंजाब के सरकारी दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।