इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड फायरिंग, करोड़ों की फिरौती के लिए पर्ची फेंक कर हुए फरार
Mahindra Showroom Firing News
Mahindra Showroom Firing News: हरियाणा के हिसार शहर थाने से महज 100 मीटर दूर ऑटो मार्केट स्थित इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने 35 से अधिक गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी। बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर पर्ची फेंककर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और महिला कर्मी की तरफ भी गोली चलाई। गोलियों से शो रूम के शीशों और गाड़ियों पर निशान बन गए। गोली किसी को नहीं लगी।
घटना के बाद पूरे मार्केट में अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं। हालांकि देर शाम तक किसी का सुराग नहीं लगा था।
पुलिस के मुताबिक ग्रीन पार्क निवासी इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता दोपहर करीब सवा तीन बजे ऑटो मार्केट स्थित शोरूम में बैठे थे। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर तीन बदमाश आए। इनमें से दो ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। एक शोरूम के अंदर गया और काउंटर पर पर्ची फेंकी।
बाहर जाने के दौरान उसने काउंटर पर बैठीं महिला कर्मी की ओर गोली चलाई, जो उन्हें नहीं लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर शोरूम के अंदर मौजूद 40 से अधिक कर्मचारी और अन्य लोग सकते में आ गए। इसी दौरान बाहर खड़े बदमाशों ने शोरूम पर गोलियां बरसानीं शुरू कर दी। बचाव के लिए कर्मचारी अपनी-अपनी जगह पर छुप गए।
गोलियां शोरूम के शीशों और अंदर खड़ीं गाड़ियों पर लगीं। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बरवाला चुंगी की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एएसपी राजेश मोहन, डीएसपी सत्यपाल यादव, सीआईए और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच में पता चला कि पर्ची पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का जिक्र है।
साथ ही कुख्यात बदमाश नीरज बवाना, काला खरमपुरिया, नीरज फरीदपुरिया, भागू गैंग, सुरेश ढंढूर, साजिद खान, सन्नी खरड़ियां और लालू खारिया के नाम लिखे हैं। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। एक बदमाश का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
शोरूम पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीआईए, स्पेशल स्टाफ, शहर थाना समेत पांच टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाश जिन रास्तों से गुजरे हैं, उन पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रहे हैं। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक, हिसार