30 lakh robbery at businessman's house in Raxaul

रक्सौल में व्यवसायी के घर 30 लाख की डकैती,उपनयन संस्कार की तैयारियां चल रही थी !

Scattered goods after robbery

30 lakh robbery at businessman's house in Raxaul

रक्सौल:पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में दो दिन पहले 21 अप्रैल को जाप नेता के घर 25 लाख की डकैती का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि बेखौफ अपराधियों ने रक्सौल में व्यवसायी के घर पर 30 लाख की डकैती को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

रक्सौल के नोनियाडीह पंचायत के महादेवा गांव में रविवार की देर रात डकैतों ने भीषण लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक दर्जन की संख्या में आए डकैतों ने शहर के व्यवसायी अरुण सिंह के घर को निशाना बनाया।

बताया जा रहा है की रविवार की रात सभी अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। बताया गया कि सभी डकैत घर के मुख्य दरवाजा का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे। फिर घरवालों को बंधक बनाकर जेवर व नकदी समेत करीब 30 लाख की संपत्ति लूट ली। फिर सभी फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी डकैत कच्छा-बनियान में थे। मुंह बांधे हुए थे और नेपाली भाषा में बात कर रहे थे।

अरुण सिंह बिजली के सामान का कारोबार करते हैं। अगले महीने उनके घर पर उपनयन संस्कार है। पूरा परिवार समारोह की तैयारियों में लगा था। घर में नए कपड़े और गहनों की खरीददारी चल रही थी। कुछ रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।