पहले थप्पड़ बरसाए, फिर चप्पल से भी मारा… हरदोई में 3 महिलाओं ने युवक को पीटा

पहले थप्पड़ बरसाए, फिर चप्पल से भी मारा… हरदोई में 3 महिलाओं ने युवक को पीटा

Three Powerful Women Beat The Young Man

Three Powerful Women Beat The Young Man

नई दिल्ली: Three Powerful Women Beat The Young Man: यूपी के हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज में मरीजों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। इस तरह की हरकतें अक्सर सामने आती रहती हैं और इसी को लेकर तीन दबंग महिलाओं ने एक युवक की जबरदस्त पिटाई भी कर दी। मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने दबंग महिलाओं ने युवक पर जमकर थप्पड़ और चप्पल बरसाए।

वहीं युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं युवक का कॉलर पड़कर बेरहमी से मारती हुई दिखाई पड़ रही है तथा युवक रहम की भीख मांग रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल

हरदोई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मारपीट के वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में हरदोई की रहने वाली सोनी, स्नेहलता तथा विनीता मेडिकल कॉलेज के गेट पर एक युवक नितिन यादव का कॉलर पकड़कर उस पर थप्पड़ बरसा रही हैं। साथ ही दूसरी महिला उसको चप्पल से पीटते हुई नजर आ रही है। वहीं तीसरी महिला बीच-बीच में युवक का कॉलर पकड़ लेती है। तमाशबीन बने लोग इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, महिलाएं युवक पर अपने खाते पर रुपए ट्रांसफर करवाने का दबाव भी बना रही हैं तथा युवक रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मामला शांत कराया और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मरीज भर्ती कराने का मिलता है पैसा

हरदोई के मेडिकल कॉलेज कैंपस में एक महिला और दूसरा पुरुष अस्पताल संचालित है। इसमें इमरजेंसी वार्ड भी है। वहीं मरीजों को प्राइवेट अस्पताल के एजेंट और प्राइवेट एंबुलेंस चालक पहले फुसलाकर बाहर के अस्पताल में भर्ती करा देते हैं फिर वहीं से मरीजों की खरीद फरोख्त का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसमें एजेंट को प्राइवेट नर्सिंग होम तथा हॉस्पिटल मरीज को भर्ती कराने के लिए मोटी रकम देते हैं।