संदीप हत्याकांड: 3 नाबालिग कर रहे थे कार का पीछा, पहुंचा रहे थे हर अपडेट, पूछताछ में खुलेंगे कई और राज
संदीप हत्याकांड: 3 नाबालिग कर रहे थे कार का पीछा, पहुंचा रहे थे हर अपडेट, पूछताछ में खुलेंगे कई और र
अलीगढ़। एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या में शनिवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। इनमें दो लड़के संदीप की कार का बाइक से पीछा करते हुए रैकी कर रहे थे। जबकि तीसरा क्वार्सी चौराहे पर खड़े होकर दोनों के संपर्क में था। तीसरा नाबालिग ही मुख्य आरोपित अंकुश के एक दोस्त को वाट्सएप पर पूरी लोकेशन भी बता रहा था। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इनकी बाइक को बरामद कर लिया गया है।
यह है मामला
27 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे एटा के अलीगंज निवासी कारोबारी संदीप गुप्ता की बलेनो सवार शूटरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अलीगढ़ के ट्रांसपोर्टर साईं विहार कालोनी निवासी राजीव अग्रवाल को जेल भेजकर मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक, राजीव के बेटे अंकुश की शादी अलीगंज निवासी संदीप के मित्र की बेटी से हुई थी। अंकुश पत्नी को पीटता था, जिसका संदीप विरोध करते थे। कई बार संदीप व अंकुश के बीच नोकझोंक हुई। अंकुश पर दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमे दर्ज हुआ था। इसमें हुए समझौते में भी संदीप ने मध्यस्थता की थी। इसी को लेकर अंकुश व राजीव रंजिश मानने लगे थे। अंकुश ने अपने दोस्त दुष्यंत व अन्य लोगों के साथ मिलकर संदीप की हत्या करवा दी थी। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आया कि संदीप गुप्ता की फार्च्यूनर कार की एक बाइक से भी रैकी हो रही थी। इसमें कुल तीन नाबालिग लड़के (उम्र 14, 15 व 16 वर्ष) शामिल थे। दो लड़कों ने सफेद रंग की टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल (यूपी81 बीएल 5745) अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से पीछा किया था। जबकि तीसरा क्वार्सी चौराहे पर खड़ा था। पूछताछ में ये भी पता चला है कि तीसरा युवक ही अंकुश के एक दोस्त को वाट्सएप काल के माध्यम से कार की लोकेशन बता रहा था। सीओ ने बताया कि घटना के संबंध में तीनों नाबालिगों से विस्तृत जानकारी की जा रही है। अंकुश, दुष्यंत समेत सभी आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।