UP Police Recruitment Exam: सख्ती के चलते पहले ही दिन परीक्षा से 3 लाख अभ्यर्थी हुए गायब, 4 नकलची भी गिरफ्तार
UP Police Recruitment Exam
UP Police Recruitment Exam: सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर शुक्रवार से शुरू हुई लिखित परीक्षा में पहले ही करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान गोरखपुर, महराजगंज, रायबरेली और आगरा से पांच अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा 61 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने के बाद भी उन्हें परीक्षा देने की छूट तो दी गई, लेकिन बोर्ड आगे इनकी स्क्रूटनी करेगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों की वजह से UP Police Recruitment and Promotion Board के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि पहले दिन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। शुक्रवार को दो पालियों में करीब 9.60 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। पहली पाली में 32, दूसरी पाली में 29 अभ्यर्थी संदिग्ध मिलने पर उनके बाकी दस्तावेजों का आधार कार्ड से मिलान करने के बाद परीक्षा देने की छूट दी गई। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी बाद में की जाएगी। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के चलते पहले दिन कोई मुश्किल सामने नहीं आई। सभी परीक्षा केंद्रों पर Biometric Verification के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश करने दिया गया। ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से नकल की रोकथाम के लिए जैमर लगाए गए थे।
आठ लाख 19 हजार 600 एडमिट कार्ड हुए थे डाउनलोड
पहले दिन की परीक्षा के लिए कुल आठ लाख 19 हजार 600 अभ्यर्थियों ने Admit Card डाउनलोड किया था। इसमें पहली पाली के 409720 और दूसरी पाली के 409880 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से केवल 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। एडमिट कार्ड से डाउनलोड करने के लिहाज से करीब 20 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पिछली बार करीब 10 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
आगरा से फर्जी अभ्यर्थी और रायबरेली से नकल करते पकड़ा
आगरा के शाहगंज स्थित साकेत विद्यापीठ इंटर इंटरमीडिएट काॅलेज से हाथरस निवासी फर्जी अभ्यर्थी विवेक उर्फ विमल को गिरफ्तार किया गया। उसने वर्ष 2018 में भी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। अधिक उम्र होने के कारण वह फर्जी आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा में शामिल हुआ था। AI की मदद से उसे पकड़ा गया है। रायबरेली के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में औरैया के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह को मोबाइल से ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट कर नकल करते हुए दबोच लिया गया। उसके खिलाफ उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित संसाधन निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महराजगंज में डिवाइस के साथ एक और गोरखपुर से दो पकड़े गए
महराजगंज के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा निवासी योगेश को ईयर बड के साथ मुख्य द्वार पर ही पकड़ लिया गया। वह परीक्षा केंद्र के भीतर जाकर ईयर बड के जरिए नकल करने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं गोरखपुर में बीती रात पेपर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पहली पाली के बाद अभ्यर्थी बोले- रीजनिंग रही थोड़ी कठिन
हरदोई से लखनऊ परीक्षा देने आईं काजल पांडेय ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गणित और हिंदी सामान्य थी जबकि जनरल स्टडीज और रीजनिंग थोड़ी कठिन थी। औरैया से लखनऊ परीक्षा देने आये शिवम कुशवाहा ने बताया कि जीके के सवाल कठिन थे। जिसने भी रेगुलर पढ़ाई नहीं की होगी उसको बहुत ज्यादा दिक्कत हुई होगी। शिवम ने गणित के भी कुछ सवाल कठिन बताए। बातचीत में अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों भीतर भी कड़ी निगरानी है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले उनकी तलाशी भी सख्ती से हुई है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड का मिलान करते हुए आईडी से फोटो का भी मिलान किया गया है।
यह भी पढ़ें:
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन ही लगी सेंध, अब आगे क्या होगा
पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले कार्रवाई, एसटीएफ ने महिला आरक्षी समेत चार को उठाया..पूछताछ शुरू