उत्तराखंड के जसपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत, रायबरेली में ट्रक-ऑटो की टक्कर में एक की मौत

उत्तराखंड के जसपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत, रायबरेली में ट्रक-ऑटो की टक्कर में एक की मौत

Uttar Pradesh Uttarakhand  Road Accident

Uttar Pradesh Uttarakhand Road Accident

काशीपुर: Uttar Pradesh Uttarakhand  Road Accident: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि, उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. बीती देर रात काशीपुर रोड स्थित टॉल प्लाजा के निकट चाय पीने के लिए जसपुर से निकले युवकों की कार अनियंत्रित होकर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पलट गई. कार में पांच युवक सवार थे. हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद नामक तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सूचना पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, इससे पहले राजधानी देहरादून में बीते 11 नवंबर को इनोवा हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. वहीं जसपुर हादसे ने एक बार फिर देहरादून सड़क हादसे की याद ताजा कर दी है. जसपुर कार हादसे में भी सभी युवक काफी कम उम्र के बताए जा रहे हैं.