Won Gold Medals: एस आर एम एपी के छात्रा ने 3 स्वर्ण पदक जीते।
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Won Gold Medals: एस आर एम एपी के छात्रा ने 3 स्वर्ण पदक जीते।

Won Gold Medals

Won Gold Medals: एस आर एम एपी के छात्रा ने 3 स्वर्ण पदक जीते।

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) प्रदेश के एसआरएम विश्वविद्यालय-एपी(SRM University-AP) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शिक्षारत छात्र तुम्माला भुविथा ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में असाधारण प्रतिभा दिखाई।  नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में।  उन्होंने सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में आयोजित 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम स्थान और 3 स्वर्ण पदक जीते।  इस महीने की 4 से 7 तारीख तक आयोजित प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश के 100 से अधिक निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।  एसआरएम एपी(SRM AP) से प्रतियोगिता में भाग लेते हुए भुविथा ने लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर आयोजकों को चौंका दिया।  भुविता इससे पहले दो बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।  अपने पिता के अनुसार भुविथा ने विजयवाड़ा में इंडियन एकेडमी ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स के कोच सुब्रह्मण्येश्वर राव से निशानेबाजी की तकनीक सीखी।  अपनी सफलता की खुशी साझा करते हुए सुश्री भुविता कहती हैं, "मुझे राइफल शूटिंग का शौक इसलिए बढ़ गया क्योंकि यह एक व्यक्तिगत खेल है जिसमें बहुत अधिक एकाग्रता और ध्यान देने की आवश्यकता होती है।"  विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ पी सत्यनारायणन, कुलपति प्रो वी एस राव और रजिस्ट्रार डॉ आर प्रेमकुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने के लिए भुविता की प्रशंसा की।