कुरुक्षेत्र में 3 मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार
3 bike thieves arrested in Kurukshetra
3 bike thieves arrested in Kurukshetra : कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र (Kurukshetra ) ने मोटर साईकिल चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटर साईकिल चोरी करने के आरोप में अजय उर्फ गटोरु पुत्र अभय सिंह, रवि पुत्र गुरदेव सिंह वासीयान झींवरहेडी थाना झांसा व कर्णजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र चमकार सिंह वासी सलपानी कला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चोरी की गई तीन मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
मामला की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई / The investigation of the case was handed over to Crime Investigation Branch-2
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्त नरेश कुमार सागवाल (Police spokesperson Naresh Kumar Sagwal) ने बताया कि दिनांक 3 अगस्त 2022 को थाना कृष्णा गेट के अन्तर्गत चौकी सुभाष मडी थानेसर कुरूक्षेत्र (Chowki Subhash Madi Thanesar Kurukshetra) पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रवीण कुमार चौहान पुत्र जीत सिह चौहान वासी दयानंद कालोनी कुरूक्षेत्र ने बताया कि ३0 जुलाई 2022 को उसके घर के सामने से उसकी मोटर साईकिल न. एचआर-07जे-1209 चोरी हो गई है। जिसे कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच चौकी सुभाष मडी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले के जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
6 जनवरी को हुई तीनों की गिरफ्तारी / All three were arrested on January 6
6 जनवरी 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार (Crime Investigation Branch-2 Incharge Inspector Prateek Kumar) के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक दलजीत सिंह की टीम ने मोटर साईकिल चोरी करने के आरोप में अजय उर्फ गटोरु पुत्र अभय सिंह, रवि पुत्र गुरदेव सिंह वासीयान झीवरहेडी थाना झांसा व कर्णजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र चमकार सिंह वासी सलपानी कला थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
आरोपियों से तीनों मोटर साईकिल बरामद / All three motorcycles recovered from the accused
जानकारी देते अपराध अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार (Crime Investigation Branch-2 Incharge Inspector Prateek Kumar) ने बताया कि आरोपियों ने माह सितम्बर 2022 में अम्बाला शहर एरिया से एक मोटर साईकिल चोरी की थी। एक मोटर साईकिल माह अक्तूबर 2022 में थाना शहर थानेसर एरिया से चोरी की थी। आरोपियों से चोरी की गई तीन मोटर साईकिल बरामद की गई ।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
Chief Minister's visit: मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम जिला के गांव धनवापुर में एसटीपी का निरीक्षण