शामली : डबल मर्डर में 3 की गिरफ्तारी, 2 पीवीआर कर्मी सस्पेंड

शामली : डबल मर्डर में 3 की गिरफ्तारी, 2 पीवीआर कर्मी सस्पेंड

शामली : डबल मर्डर में 3 की गिरफ्तारी

शामली : डबल मर्डर में 3 की गिरफ्तारी, 2 पीवीआर कर्मी सस्पेंड

शामली। शामली जिले के कांधला में बुधवार देर शाम मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी बाप-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने यूपी पुलिस के सिपाही विक्रांत के भाई अर्जुन, उसकी मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार सिपाही विक्रांत की तलाश में एसएसपी ने पांच टीमें लगाई हैं। विक्रांत की मां सुद्रेश और उसकी पत्नी शिवानी पर अपहरण व हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

अन्‍य भी जल्‍द ही होंगे गिरफ्तार

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित सिपाही विक्रांत प्रतिनियुक्ति पर आइबी में गया था और वर्तमान में पीएसओ की जिम्मेदारी संभाल रहा था और सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। गिरफ्त में लिए गए आरोपित अर्जुन ने बताया कि सिपाही विक्रांत ने ही उसको अपनी सर्विस रिवाल्वर दी थी। सीओ कैराना बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि तीन आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

16 लाख रुपये के लिए पहले अपहरण फिर हत्या

छानबीन में निकलकर आया है कि पुलिस विभाग से जुड़े रहे 48 वर्षीय भूपेंद्र ने विक्रांत के भाई अर्जुन की सेना में नौकरी लगवाने की खातिर 16 लाख रुपये लिए थे। काम न होने और पैसे वापसी न मिलने पर विक्रांत और उसके भाई ने भूपेंद्र, उसके बेटे और भूपेंद्र की मां का अपहरण कर लिया और पांच अप्रैल से ही शामली स्थित अपने गांव में बंधक बनाकर रखे हुए थे। बुधवार को उन्होंने भूपेंद्र की मां को छोड़ दिया। मां की शिकायत पर पुलिस छापा मारने उसके घर पहुंची, उससे पहले ही वे बाप-बेटे को लेकर फरार हो गए और फिर बाद में गोली मार दी। बताया जाता है कि विक्रांत अपने परिवार के साथ टीपीनगर थानाक्षेत्र के रोहटा रोड पर रहता था। यहीं से उसकी जान-पहचान भूपेंद्र से हुई थी। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आ रहा है कि विक्रांत ने अपने विभाग से छुट्टी नहीं ली है। यानी वह बगैर सूचना के ही अपनी ड्यूटी से गायब है और पहले उसने अपहरण किया और फिर हत्या।

दोनों के सीने में मारी गई थी गोली

पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम से पहले एक्सरा कराया जा रहा है। दोनों के सीने में गोली मारी गई है। वहीं दोनों के सिर में भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सबकुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।