फर्जीवाडा सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के 2 अलग-अलग मामलें में 3 आरोपी काबू
BREAKING
हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पूर्णकालिक प्राचार्य की पदस्थापना का 11 वर्षों से हैं इंतेजार ..

फर्जीवाडा सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के 2 अलग-अलग मामलें में 3 आरोपी काबू

फर्जीवाडा सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के 2 अलग-अलग मामलें में 3 आरोपी काबू

फर्जीवाडा सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के 2 अलग-अलग मामलें में 3 आरोपी काबू

पचंकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा 02 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के दो अलग-2 मामलों में 3 आरोपोय को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वकील पुत्र जगदीश वासी धनौंधा जिला जीन्द , प्रदीप कुमार पुत्र टेकराम वांसी धनौधा कला जीन्द को अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के मामलें में तथा आरोपी अजय पुत्र जिलें सिंह वासी गाँव खरखौदा जिला सोनीपत को अभियोग सख्या 60 दिनांक 02.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B भा.द.स. एंव हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 में गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग -2 मामले दर्ज किया गये औऱ इन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 64 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।