296 hours of rescue operation will end in Turkey

तुर्किये में आज खत्म होगा 296 घंटों का रेस्क्यू ऑप्रेशन

rescue opration in turkey

Debris will be removed quickly after the rescue work in Turkey

तुर्की में प्राकृतिक आपदा का नरसंहार आने वाले कई सालों तक भुलाया नहीं जा सकेगा। बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था.जिसने तबाही का ऐसा भयानक मंजर दिखाया ,जिससे उभर पाना बेहद मुश्किल है। बता दें कि तुर्की में 296 घंटों का रेस्क्यू ऑप्रेशन आज खत्म होने की उम्मीद है। 
 

सीरिया तक हिली धरती 

तुर्किये में आया भूकंप इतना जबरदस्त था कि पड़ोसी देश सीरिया तक उससे प्रभावित हुआ। इसके बाद दोनों देशों की तबाही ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। तुर्की में इस भूकंप ने  40,402 जाने लीं। जबकि सीरिया में भूकंप से 5,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

खबरें और भी हैं...  पुतिन को सबक सिखाने के लिए यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला है टॉयलेट से जुड़ा,जानिए कैसे ?
 

296 घंटों के राहत एवं बचाव कार्य आज बंद होने की उम्मीद 
 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था.जिसके बाद तुर्की में करीब 296 घंटों के राहत एवं बचाव कार्य जारी था।और इतना लम्बा वक़्त बीत जाने के बाद किसी की भी मलबे में जिन्दा रहने की उम्मीद न के बराबर है। इसलिए अब  296 घंटों  से चले आ रहे रेस्क्यू ऑप्रेशन को आज बंद किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें.... हिमाचल में फेल रहा देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल ,1 KM बाद ही रुकी !
तेज़ी से हटाया जाएगा मलबा 

बचाव कार्य बंद होने के बाद मलबे को तेजी से हटाया जाएगा। उम्मीद ये जताई जा रही है कि मलबा हटाए जाने के बाद उसके निचे दबे शव सामने निकलकर आ सकते हैं। इसलिए जल्द से जल्द सारा मलबा हटाया जाएगा। और उसके बाद मौतों का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।  

डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज 

भूकंप से गिरने वाली इमारतों के डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। तुर्की प्रशासन ने इमारतों के ढहने के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति की जांच करने का वादा किया है और डेवलपर्स सहित 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है।