करंट से झुलसा 28 वर्षीय युवक, पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान तोड़ा दम
- By Arun --
- Wednesday, 17 May, 2023
28-year-old man electrocuted, died during treatment at PGI Chandigarh
सुंदरनगर:पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बायला के बलग निवासी 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन था, जिसकी मंगलवार शाम उपचार एक दौरान मौत हो गई है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि करंट लगने से पीजीआई में उपचारधीन उपचारधीन युवक की मौत हो गई है और पुलिस टीम पीजीआई रवाना हो गई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द किया जा रहा है।