28 representatives from 13 countries will reach Vidhan Sabha for the first time today

विधान सभा में आज पहली बार पहुंचेंगे 13 देशों का 28 प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर करेंगे स्वागत

28 representatives from 13 countries will reach Vidhan Sabha for the first time today

28 representatives from 13 countries will reach Vidhan Sabha for the first time today

28 representatives from 13 countries will reach Vidhan Sabha for the first time today- चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा 16 अप्रैल से पहली बार 13 देशों के 28 सदस्यीय शिष्टमंडल के अध्ययन दौरे की मेजबानी कर रही है। शिष्टमंडल का स्वागत बुधवार को विधान परिसर में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।

इस शिष्टमंडल में शामिल सभी प्रतिनिधि विधि निर्माण के विशेषज्ञ हैं और वे विधान प्रारूपण में 36वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। लोक सभा ने 16 से 21 अप्रैल तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण की जिम्मेदारी हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सौंपी है। शिष्टमंडल में 13 देशों के संसदीय व न्यायिक प्रणाली से जुड़े 28 उच्च अधिकारी शामिल रहेंगे। जिन देशों के अधिकारी इस दौरे पर आएंगे उनमें कोट, डी-आइवर, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नाइजर, नाइजीरिया, श्रीलंका, तंजानिया, जाम्बिया, जिम्बाब्वे शामिल हैं। इस शिष्टमंडल के साथ लोक सभा के 10 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। यह शिष्टमंडल विधि निर्माण प्रणाली के अध्ययन के लिए भारत के दौरे पर है।

शिष्टमंडल 16 अप्रैल को नई दिल्ली से लोक सभा सचिवालय के उच्च अधिकारियों के साथ रोड मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचेगा। दौरे की शुरुआत 16 अप्रैल को विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक से होगी। उसके बाद शिष्टमंडल सचिवालय की सभी शाखाओं का दौरा करेगा। शिष्टमंडल पंजाब विधान सभा का सदन भी देखेगा।

17 अप्रैल को शिष्टमंडल में शामिल मेहमान सुखना लेक का भ्रमण करेंगे। इसके बाद हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्य सचिव से बैठक तय की गई है। इसी दिन सेक्टर 43 स्थित चंडीगढ़ ज्यूडिशियल अकादमी और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दौरा होगा। शाम को सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

18 अप्रैल को रॉक गार्डन, रोज गार्डन और यादविंद्रा गार्डन का अवलोकन किया जाएगा। इस दिन दोपहर का भोजन हरियाणा विधान सभा सचिवालय में रखा गया है। 19 अप्रैल को कसौली का दौरा रखा गया है। 20 अप्रैल को यह शिष्टमंडल कुरुक्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगा। वहां अनेक दर्शनीय स्थल दिखाए जाएंगे। इनमें अमीन का प्राचीन टीला, भद्रकाली मंदिर, भीष्म कुंड, नरकातारी, भोर सैदन, सन्निहित सरोवर शामिल हैं। इसके बाद मगरमच्छ फार्म, कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र, श्री कृष्ण संग्रहालय, कल्पना चावला तारामंडल और गीता स्थली ज्योतिसर का लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे। 21 अप्रैल को शिष्टमंडल गुरुग्राम को रवाना होगा। ये शिष्टमंडल वहां हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान का दौरा करेगा।