गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट कार्य करने वाले 27 लोगों को मिलेगा अवार्ड
Republic Day 2024
विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी व अफसर शामिल, बहादुरी के लिए भी कई को अवार्ड
चंडीगढ़, 24 जनवरी (साजन शर्मा): Republic Day 2024: चंडीगढ़ प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संस्तुति सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। कुल 27 लोगों को यह अवार्ड गणतंत्र दिवस पर मिलेगा। इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, सेक्टर 32 के सीनियर रेजीडेंट डा. चाहत भाटिया, जीएमसीएच 32 के ही प्रोफेसर डा. सरबमीत सिंह लहल, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल, सेक्टर 16 के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन परुथी, आयुष, यूटी के पियन अमरजीत सिंह, चंडीगढ़ प्रशासन के क्लर्क प्रिंस शर्मा, पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फॉर गल्र्स, सेक्टर 42 के प्रोफेसर लखवीर सिंह, गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 53 की जेबीटी शिक्षक विभा, फोरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ के फोरेस्ट गार्ड कुलबीर सिंह
गिल, एनवायरमेंट विभाग के कांट्रेक्ट पर लगे साइंटिस्ट बी सुशील डोगरा, इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सतविंदर सिंह, चीफ आर्किटेक्ट विभाग की सीनियर टाऊन प्लानर श्रीमती गगनदीप कौर, पुलिस विभाग के स्टेनो टाइपिस्ट रवि कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के जूनियर असिस्टेंट भाग चंद, एस्टेट ऑफिस के पियन गुरमीत सिंह, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की इंस्पेक्टर चंदनप्रीत कौर,पब्लिक रिलेशन विभाग के सीनियर फोटोग्राफर अभिमन्यु, हॉस्पिटेलिटी विभाग के प्रोटोकॉल अफसर साहिल शर्मा, सोशल वेलफेयर विभाग के कंसलटेंट सरिता गोदवानी, सीटीयू के ड्राइवर अनूप शर्मा, सेक्टर 27 डी के महक सिंह, सेक्टर 19 ए की डॉ. दीक्षा वश्ष्टि, सेक्टर 15 ए की डॉ. समिरा कौसर, मनीमाजरा की प्रार्थना भाटिया,मार्केट डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय पुरी, शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रवीण दुग्गल, ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोज बजाज, डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसिया के एसोशियेट प्रोफेसर डा. राजीव चौहान, स्टेशन फायर अफसर नरेश कुमार, जगतार सिंह और लाल बहादुर को बहादुरी के लिये अवार्ड व सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
यह पढ़ें:
इनेलो ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की ,देखें किसे किस पद पर लगाया
Chandigarh: प्रशासन 6 फरवरी से पहले निश्चित करे चुनाव की तारीख: हाईकोर्ट