Encounter In Ghaziabad: मां-बेटी को बंधक बनाकर की 24 लाख की लूट, मुठभेड़ में 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली; 6 गिरफ्तार
Encounter In Ghaziabad
गाजियाबाद. Encounter In Ghaziabad: पांच दिन पहले गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में कारोबारी की पत्नी और उसकी बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख की लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 तमंचा 315 बोर, 10 खोखा कारतूस और 4 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों की शिनाख्त राजकुमार, अमित, फिरोज और सौगन्ध के रूप में हुई है. सभी ने 7 अक्टूबर को एक घर में मां और बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. एसपी सिटी ने बताया कि सभी ने अपने गुनाह कबूल किए हैं.
जनपद में एक्टिव था गैंग
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि इलाके में बंधक बनाकर डकैती डालने वाला गैंग सक्रिय है. इसी को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी तो थाना सिहानी गेट इलाके में तीन बाइक सवार संदिग्धों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई में दो लोग घायल हो गए. इसके बाद दो अन्य बाइक सवारों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू हुई तो कविनगर इलाके में उनसे मुठभेड़ हुए. इसमें भी एक बाइक पर सवार दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे. पकड़े गए बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल किया है.