2229 cases settled in National Lok Adalat

नेशनल लोक अदालत में हुआ 2229 केसों का निपटारा

2229 cases settled in National Lok Adalat

2229 cases settled in National Lok Adalat

2229 cases settled in National Lok Adalat- चंडीगढ़I राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान और कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति लिसा गिल के कुशल मार्गदर्शन के तहत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 43 में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। 15 ज्यूडीशियल अफसरों की 15 बैंच इस दौरान लगाई गई।

इस दौरान एनआई एक्ट के सेक्शन 138 क्रिमनल कंपाउंडेबल केसिस, बैंक रिकवरी केसिस, एमएसीटी केसिस, मेट्रीमोनियल केसिस, लेबर डिसप्यूटस, आर्बिटरेशन मैटर्स व अन्य सिविल केस, मयूनिसिपल मैटर्स व ट्रैफिक चालान के मसले देखे गए। दोनों पार्टियों की सहमति से कुल 2792 केस डिस्पोज ऑफ किये गये। इसमें 4 क्रिमनल कंपाउंडेबल केस, 2229 केस सेक्शन 138 ऑफ एनआई एक्ट जिसमें 1 करोड़ 64 लाख रुपये से ज्यादा इनवॉल्व थे। 70 मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस जिसमें 9 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट इन्वाल्व था।

38 मेट्रीमोनियल केस, 120 सिविल सूट और रेंट केस जिसमें 32 लाख से ज्यादा की रकम, 76 एगजीक्यूशन केस जिसमें 4 करोड़ 12 लाख की रकम, 8 क्रिमनल रिवीजन केस जिसमें 1 लाख से ज्यादा की रकम, 29 क्रिमनल मिसलेनियस, 30 सिवलि मिसलेनियस, 22 आर्बिटरेशन केस, 5 सिवलि रेंट अपील, 19 केस सीआरपीसी 125, 19 केस डीवी एक्ट, 62 अनट्रेस केस, 33 क्रिमनल अपील इत्यादि के केस थे।