22 year old boy shot dead in Bihar Supaul
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

बिहार के सुपौल में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को सीने में गोली मारी: मौत !

22 year old boy shot dead in Supaul

22 year old boy shot dead in Supaul Bihar

Supaul news:सुपौल में अपराधियों ने एक बार फिर से एक युवक कीीहत्यााकर दी। बदमाशों ने युवक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी है। सदर थाना इलाके के वीणा रोड में रविवार की शाम वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मोटिव की तलाश में जुट गई है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वार्ड 15 निवासी अधिवक्ता माधव प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। मृतक ने लॉ की पढ़ाई की थी। और कुछ कााासे हॉस्पिटल गया था और वही से ही वापिस लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार युवक के बड़े भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी रविवार सुबह से ही पेट दर्द से परेशान थी। अशीष उसे दिखाने कि लिए सुपौल ले गया था।जहां बच्ची को डॉक्टरों ने भर्ती करने के लिए कहा। शाम 6 बजे आशीष अस्पताल से अपने घर बेला लौट रहा था। तभी बीना बेला रोड ढपरिया बसुआर के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/bihar-youth-wins-rs-1-crore-n-dream-11