24 जून से 21 जुलाई तक 22 ट्रेनें निरस्त, पढ़ें पूरी खबर
- By Vinod --
- Tuesday, 21 Jun, 2022
22 trains canceled from June 24 to July 21, read full news
लखनऊ। जौनपुर अकबरपुर रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का निर्माण कार्य जोरों पर है। जुलाई माह में खेतासराय, शाहगंज से गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूरा होने की संभावना बताई जाती है। दोहरीकरण के कार्य को लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
स्टेशन अधीक्षक वी के यादव ने बताया कि रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए खेतासराय, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी तक रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। ट्रैक निर्माण के साथ उक्त रूट का पूर्णतय: विद्युतीकरण किया जा चुका है। जुलाई माह में खेतासराय से गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य तकरीबन पूरा हो जाएगा। इसको लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि निरस्त होने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिन में इस रूट से होकर गुजरती हैं। रात में कार्य न होने के कारण रात में गुजरने वाली कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
निरस्त हुई ट्रेनें
13009 दून एक्सप्रेस 21 जून से 20 जुलाई तक
13010 दून एक्सप्रेस 23 जून से 22 जुलाई तक
14017 सद्भावना एक्सप्रेस 7, 14, 21 जुलाई तक
14018 सद्भावना एक्सप्रेस 6, 13, 20 जुलाई तक
14235 बरेली एक्सप्रेस 24 जून से 20 जुलाई तक
14236 बरेली एक्सप्रेस 25 जून से 21 जुलाई तक
15715 गरीब नव़ाज एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17, 19 जुलाई तक
15016 गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 14, 18, 19, 21 जुलाई तक
18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4, 6, 11, 13, 18, 20 जुलाई तक
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15, 20, 22 जुलाई तक
15635 गुवाहाटी एक्सप्रेस 8, 15, 22 जुलाई तक
15636 गुवाहाटी एक्सप्रेस 4, 11, 18 जुलाई तक
15667 कामाख्या एक्सप्रेस 9, 16, 23 जुलाई तक
15668 कामाख्या एक्सप्रेस 6, 13, 20 जुलाई तक
04651 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22 जुलाई
04652 हमसफर एक्सप्रेस 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 जुलाई तक
09465 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 8, 15 जुलाई तक
09466 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 11, 18 जुलाई तक
13307 किसान एक्सप्रेस 2 जुलाई से 20 जुलाई तक
13308 किसान एक्सप्रेस 4 जुलाई से 22 जुलाई तक
14649 श्रमिक एक्सप्रेस 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 जुलाई तक
14650 श्रमिक एक्सप्रेस 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20 जुलाई तक