गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट सेवा करने वाले 21 को मिलेगा अवॉर्ड
- By Vinod --
- Thursday, 23 Jan, 2025
21 people will receive awards for their distinguished service on Republic Day
21 people will receive awards for their distinguished service on Republic Day- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ प्रशासन ने 26 जनवरी को विशिष्ट सेवाएं देने वाले 21 लोगों को गणतंत्र दिवस पर अवार्ड देने का फैसला किया है। सेक्टर 32 अस्पताल के सर्जन डॉ. संजय गुप्ता, पीजीआई के पेडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ जितेंद्र कुमार सही, सेक्टर 32 अस्पताल के डॉ सतीश शर्मा, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर स्वर्गीय रवींद्र सिंह, जीएमएसएसएस 20 की टीजीटी श्रीमती ज्योत्सना, गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 52 के ऋषिराज, डीजीपी ऑफिस के सुप्रिटेंडेंट पवन कुमार, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर सिटको पवन कपूर, इंजीनियरिंग विभाग के सुपरवाइजर टेक्नीशियन निर्मल सिंह, सीटीयू के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, डीसी ऑफिस के सुरिंदर सिंह, प्रशाशन की सीनियर असिस्टेंट सोनिया, सीटीयू के ड्राइवर राजबीर सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के माली जॉन डेविड, एमसी के सफाई कर्मचारी मुन्ना, रायपुर कलां की बबनपरीत कौर, सेक्टर 52 के कृष्पाल, सेक्टर 38 की प्रांशी अरोड़ा, सेक्टर 44 के अनिल वोहरा, डी ए वी के छात्र रचित जैन, सेक्टर 29 अर्थ प्रकाश बिल्डिंग रिहायशी आरुष जैन के नाम सूची में शामिल हैं।