पंजाब से बड़ी ख़बर: लोकल बॉडी के 21 ईओ बदले

पंजाब से बड़ी ख़बर: लोकल बॉडी के 21 ईओ बदले

21 EOs Changed

21 EOs Changed

अर्थ प्रकाश संवाददाता

21 EOs Changed: पंजाब स्थानीय निकाय ने राज्य के 21 कार्यकारी अधिकारियों को स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं। 

विभागीय आदेशों के अनुसार गिद्ड़बाहा नगर परिषद के ईओ विशालदीप को बरनाला नगर परिषद का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि सुनील दत्त वर्मा को विशालदीप के स्थान पर भेजा गया है। करतारपुर नगर परिषद के ईओ राजीव ओबेरॉय को भोगपुर नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राजपुरा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संगीत कुमार को सरहिंद फतेहगढ़ साहिब और चमकौर साहिब नगर परिषद के ईओ अवतार चंद को राजपुरा भेजा गया है। नंगल नगर परिषद के ईओ भुपिंदर सिंह को नगर परिषद नया गांव भेजा गया है। इसके अलावा मोहाली एडीसी मनवीर सिंह गिल को ईओ बस्सी पठाना ईओ, समाणा के ईओ बरजिंदर सिंह को ईओ नगर परिषद खनौरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 

मुदकी ईओ गुरभरन शर्मा को नगर पंचायत ममदोट ईओ, चरनजीत सिंह को रायकोट ईओ के अपनी मौजूदा तैनाती के अलावा नगर परिषद खन्ना का अतिरिक्त कार्यभार, नगर परिषद तलवंडी भाई की ईओ पूनम भटनागर को नगर परिषद मुदकी का अतिरिक्त कार्यभार, नगर परिषद फिरोजपुर के ईओ संजय कुमार को ईओ तलवंडी साबो तैनात किया गया है। नगर परिषद फतेहगढ़ साहिब के ईओ गुरबख्शीश सिंह को नगर परिषद लालड़ु और लालड़ु के ईओ अशोक पथरिया को नंगल नगर परिषद भेजा गया है। भिखी के ईओ आशीष कुमार को मौजूदा तैनाती के साथ भवानीगढ़ ईओ का अतिरिक्त कार्यभार, खन्ना ईओ गुरपाल सिंह को ईओ माछीवाड़ा, राजासांसी नगर पंचायत के ईओ जगतार सिंह को तरनतारन ईओ का अतिरिक्त का कार्यभार सौंपा गया है। 

बठिंडा नगर निगम के संयुक्त निदेशक परमिंदर सिंह को एडीसी दफ्तर मोहाली तैनात किया गया है। मोगा, बरनाला और दीनानगर एमई रमेश कुमार भाटिया को जिला गुरदासपुर की सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों का कार्यभार दिया गया है। जालंधर रीजन एससी कुलविंदर सिंह को एस सी अमृतसर रीजन के साथ साथ बटाला नगर निगम का अतिरिक्त कार्यभार और एमई जवाहर सागर को खरड़़ नगर परिषद भेजा गया है।

यह पढ़ें:

पंजाब में मान सरकार और गवर्नर में तनातनी; अब इस मसले पर आ गए आमने-सामने, पुरोहित ने दाग दिए ये सवाल

Mohali Parking Lot Collapses : मोहाली के सेक्टर 83 में पार्किंग एर‍िया ढहा, मलबे में दफन हुई लाखों की गाड़िया

पंजाब में विजिलेंस का बड़ा एक्शन; CIA इंस्पेक्टर को उठाया, होटल कारोबारी से कर रहा था यह बड़ी डिमांड