मणिकर्ण घाटी में लापता 20 पर्यटकों का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
- By Arun --
- Wednesday, 21 Jun, 2023
20 tourists missing in Manikarna Valley still have no clue
कुल्लू:जिला की मणिकर्ण घाटी में पिछले 12 वर्षों में लापता 113 पर्यटकों में से पुलिस ने 93 पर्यटकों को ढूंढा जबकि अब तक 12 वर्षों में 20 पर्यटकों का कोई सुराग नहीं मिला है। डीआईजी सेंटर रेंज मधुसूदन शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में पिछले 12 वर्षों में 113 पर्यटक लापता हुए हैं जबकि 93 पर्यटकों को पुलिस की टीम ने ढूंढा है जबकि 20 अप्रैल को का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में दिल्ली के 22 वर्षीय अक्षय सेठी 29 मई से कसोल के ग्रहण से लापता हुए हैं।
पुलिस पिछले 23 दिनों से लगातार अक्षय को ढूंढने के लिए कार्य कर रही है। सेना के हेलीकाप्टर और एसडीआरएफ डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे एरिया को छान मारा लेकिन अक्षय कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जाहिर हैअक्षय सेठी अकेले कसोल और मणिकर्ण घूमने आया था। बताया जा रहा है कि अक्षय मणिकर्ण घाटी के ग्राहन गांव में पहुंचा था और वहां पर उसने एक रात बिताई लेकिन जिस जगह वह ठहरा था, उसके संचालकों को बिना बताए, सुबह-सुबह निकल गया था। तब से अक्षय लापता है। उसकी लास्ट लोकेशन पुल्गा के पास मिली थी। अब बताया जा रहा है कि अक्षय का बैग अधा जला हुआ मिला है।
तीर्थन में बही महिला पर्यटक का नहीं लगा सुराग
डीआईजी ने कहा कि तीर्थन घाटी स्थित नदी में भी एक महिला पर्यटक पिछले 3 दिनों से नदी में रहने से लापता हुई है, पुलिस की तरफ से तीर्थन नदी में लापता महिला पर्यटक को ढूंढने के लिए भी लगातार टीमें काम कर रही है। बारिश के चलते नदी का पानी मटमैला हो रहा है, जिसकी वजह से पुलिस को लापता महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में पर्यटक लापता क्यों हो रहे हैं,इसको लेकर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। मणिकर्ण घाटी में होटलियर के द्वारा संजीदगी के साथ कार्य नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इसको लेकर भी होटल कारोबारियों को जागरूक कर रही है, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को लेकर होटल में ठहरने पर पर्यटकों की पूरी जानकारी हो इसको लेकर भी होटेलियर को काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लापता पर्यटक अक्षय सेठी क ढूंढने के लिए लोग पुलिस की मदद करें, किसी भी ग्रामीण को कोई भी जानकारी हो तो पुलिस से सांझा करें। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अक्षय को ढूंढने के प्रयास में है।