2 shooters of Pinjore triple murder arrested from Bangalore

पिंजौर ट्रिपल मर्डर के 2 शूटर बंगलुरू से गिरफ्तार

2 shooters of Pinjore triple murder arrested from Bangalore

2 shooters of Pinjore triple murder arrested from Bangalore

2 shooters of Pinjore triple murder arrested from Bangalore- पंचकूला। पिंजौर के बुर्जकोटियां में 23 दिसंबर की मध्यरात्रि गैंस्टर विनीत उर्फ विक्की, भांजे तीरथ और वंदना उर्फ निया की गोली मार कर हत्या करके फरार हुए दो शूटरों को एसटीएफ ने बंगलुरू में गुरुवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। पंचकूला की टीम बीते दिन ही दिल्ली में हत्या से पहले रेकी करने वाले तीसरे आरोपी को लेने के लिए दिल्ली पहुंची थी।

हत्यारों कालू और दीपक के बंगलुरु में फरार होने की सूचना पर पुलिस उनको ट्रैक कर रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पंचकूला लाया जाएगा। 

दो दिन पहले पंचकूला के सीआईए स्टाफ ने विक्की की हत्या से पहले पंचकूला में रह कर रेकी करने वाले सुरिंदर और मनोज को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पंचकूला के देवीनगर और जीरकपुर के रहमत होम्स में र कर विक्की की रेकी करने बेलविस्ता होटल और वहां से सल्तनत होटल में गए।

वहां जब विक्की, वंदना और तीरथ पहुंचे तभी सिटी होंडा कार में सवार दीपक और कालू ने गोलियां मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस के आला अफसरों द्वारा मामले के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हालांकि पंचकूला पुलिस की ओर से बंगलुरू में दोनों आरोपियों की गरफ्तारी को लेकर मीडिया में इनपुट्स साझा नहीं किए।