गुरुगाम में 2 मजदूरों की हादसे में मौत, देखें कैसे हुए हादसे का शिकार
- By Vinod --
- Monday, 25 Jul, 2022
2 laborers died in an accident in Gurugam, see how the victims of the accident
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक प्लॉट में शटरिंग का काम करते वक्त साइड वाली दीवार ढहने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सोमवार दोपहर तक दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के बेगमपुर खटोला इंडस्ट्रियल एरिया में ्र्यत्र स्प्रिंग कंपनी के पास 500 वर्ग गज के खाली पड़े प्लॉट में बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था। लैंटर डालने के लिए सरिए बिछाए जा रहे थे।
रविवार की शाम अचानक निर्माणाधीन इमारत की एक साइड की दीवार ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे 3 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही एपीआर पुलिस चौकी से तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान बिहार निवासी अकरम (28) व मंजूर आलम (32) की मौत हो गई, जबकि मदन गंभीर रूप से घायल है। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि घायल के अभी बयान नहीं दर्ज हुए हैं। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
दोपहर तक उनके परिजन गुरुग्राम पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।